Free Website Kaise Banaye [ फ्री में वेबसाइट/ब्लॉग कैसे बनाये ] तो आइये जानते है वेबसाइट कैसे और क्यों बनाये जाते है और इनके क्या क्या फायदे होते है, यहां आपको Website बनाने से लेकर उस पर Traffic कैसे लाया जाता है और उससे पैसे (Earn/Make Money In Hindi) कैसे कमाए जाते है सब कुछ सिखने को मिलेगा,वैसे एक Website बनाने के कई कारण हो सकते है |यदि आपका अपना कोई Business है तो आप उसे इन्टरनेट पर डाल दे, वेबसाइट बना के कुछ ही पल में, हर किसी का सपना होता है की वो घर पर बेठ कर पैसे कमायें लेकिन यह इतना सरल नहीं है इसमें आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी और यदि आप मेहनत करते है तो यह आपके लिए बहुत सरल है|
Internet से पैसे कमाने के बहुत तरीके है पर सबसे अच्छा तरीका बस एक ही है वो है अपना खुद का Blog या वेबसाइट | तो आईये Free में Website कैसे बनाते है |
Google पर ब्लॉग बनाने के फायदे-
क्या आपको नही पता की Free Me Website Kaise Banaye? वेबसाइट के क्या फायदे है? अगर नही तो आज आपका Lucky Din है क्यूकि आज हम बस वेबसाइट कैसे बनाए की बात करेंगे| शुरू करने से पहले हम यह जानेंगे –
- Popularity (लोकप्रियता)
- Internet Ki दुनिया मै अपने आप को लाना
- Name/Fame/Money
- Apni Image Ki Rank बनाना
अगर आपकी Site होगी तो आपकी Popularity तो वैसे ही बन जाएगी| उपर से Internet की दुनिया मै आपका नाम होगा| जिससे की आप अपनी Website से Paisa भी कमा पाओगे वैसे वेबसाइट बनाने से एक फायदा यह भी है की हम उसमे कुछ भी Share कर सकते है| जैसे की अगर हमारा Teaching करने का शोक है और हमको Internet या फिर और Topic के बारे मै कुछ पता है| तो हम Teaching की एक Blog बना के उसमे हम Internet,Computer,Mobile,Health,News की Jankari डाल सकते है और उसमे हम अपनी खुद की लिखी हुई और अपनी Blog पर Ads भी लगा सकते है जिससे की हमारी Income हो सके Make Money की जानकारी आप को आगे पोस्ट में मिलती रहेगी |
Google Blogger Par Hi Free Website Blog Kyu Bnaye ?
1. गूगल Blogger.Com पर ब्लॉग बनाना बिलकुल Free है ।
2. आप अपने ब्लॉग में मनचाही Template का प्रयोग कर सकते है, आप अपने ब्लाग पर अच्छी सी टेम्पलेट खरीद कर या Free में Download कर अपने ब्लॉग पर लगा कर अपने ब्लॉग को सुन्दर बना सकते है ।
3. आप अपने ब्लॉग पर Ads दिखाकर ब्लॉग से कमाई भी कर सकते है ।
4. आप अपने ब्लॉग को सस्ते में Website में भी बदल सकते है और तो इसमे आपको Web Hosting का भी पैसा नहीं देना पडता है
2. आप अपने ब्लॉग में मनचाही Template का प्रयोग कर सकते है, आप अपने ब्लाग पर अच्छी सी टेम्पलेट खरीद कर या Free में Download कर अपने ब्लॉग पर लगा कर अपने ब्लॉग को सुन्दर बना सकते है ।
3. आप अपने ब्लॉग पर Ads दिखाकर ब्लॉग से कमाई भी कर सकते है ।
4. आप अपने ब्लॉग को सस्ते में Website में भी बदल सकते है और तो इसमे आपको Web Hosting का भी पैसा नहीं देना पडता है
Blogger Par Free Website Blog Banane Ke Liye Kya Kya Hona Chahiye.
1. ब्लॉगर पर Free Website ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास एक गूगल यानि Gmail पर Account होना चाहिए,अपना Gmail Account Open करने के लिए यहाँ क्लिक करे
2. आपके पास एक Computer और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए या Tablet या फिर बड़ी Screen वाला मोबाइल –
2. आपके पास एक Computer और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए या Tablet या फिर बड़ी Screen वाला मोबाइल –
Free Website/Blog Kaise Banaye (Wikihunt.In)
Step 1. Blogger Par Free Me Website Kaise Banaye उसके लिए सबसे पहले आप Blogger की Website पर जाना होगा
Step 2. जब आप Blogger.Com पर पहुच जाते हो तो, वहा पर आप Gmail Id डालो और “Next” पर Click करो| फिर आप अपनी Gmail Id का Password Dalo फिर उसके बाद “Sign In” पर Click करो एंड Continue करो|
Step 3. जब आप Blogger.Com पर पहुँच जाते हो तो वहा आपको “New Blog” का Button लिखा हुआ दिखेंगा| इस Button पर Click करे
Step 4. जब आप New Blog पर Click करते हो तो आपके सामने आपके सामने एक Box Open हो जाता है जिसमे लिखा होता है:-
- Title : अपनी Website का अच्छा सा Title बनाओ
- Address : Address का मतलब “Website का नाम” आप अपनी Website का क्या नाम रखना चाहते हो Example के लिए जो मेने रखा है “Onseo.Blogspot.Com” और आप Image मै देख सकते हो की Address के नीचे Right Side मै लिखा हुआ हैं की “This Blog Address Is Available” इसका मतलब है की यह Website का नाम Available है और मै इस नाम से Website बना सकता हूँ|
- उसके बाद अब आपको क्या करना है की अपनी Website के लिए एक अच्छी-सी Template Choose करनी होगी तो आप कोइ भी अच्छी-सी एक Template Choose करो एंड “Create Blog!” Button पर Click करे|
Step 5. अब आपकी Website पूरी तरीके से बन चुकी है| आप View Blog वाले Button पर Click करके अपनी Website को देख सकते हो| अब आपका जो Kaam है वो यह है की आपको अपनी Blog में Page बनाना है और Post डालने है| जिससे की हम लोग भी आपके Blog पर आ सके और आपके लिखे हुए Article को पढ़ सखे|
Thankyou…!
No comments:
Post a Comment