HTML Lesson-1~ HTML Coding Language [ Hindi Me Sikhe ] क्या आपको Html Language आती है! इस पोस्ट में हम आज यही जानेंगे की हम कैसे Html Language आसानी से सिख सकते है| वो भी बिना किसी ज्यादा मेहनतकिये बिना! मेरे पास बहुत से ऐसे विजिटर के Msg आते हैं की सर हमें Html Language सिखा दो अब मैं सबको अलग अलग तो नहीं सिखा सकता ना इसलिए मेने आपकी इस वेबसाइट पर पोस्ट पब्लिश कर दी ताकि आप सब आसानी से सिख सको !
Html का मतलब Kya होता है
(What Is Main HTML) Html का मतलब Kya होता है, HTML का मतलब Hype Text Markup Language होता है HTML Codingका प्रयोग Webpage बनाने में होता है| HTML Coding बहुत ही Easy Language है HTML कोई प Programming Language नही है| Website बनाने के लिए HTML Coding में बहुत सारे Markup Tags का प्रयोग करते है | HTML के सारे Code हम Notepad++ में आसानी से लिख सकते है | और बाकी Coding की सेटिंग भी आसानी से कर सकते है | इस में अलग अलग से HTML Editor की जरुरत नही पड़ती है ये Case Sensitive नहीं होता है मतलब आप Coding लिखते समय Small Letter या Capital Letter दोनों का प्रयोग कर सकते हो |]
Learn Language HTML हिंदी में सीखे
जिस तरह ये वेबसाइट आपके बिना अधूरी है उस्सी तरह Web Designing भी Html Language के बिना अधूरी है ! Html Language किसी भी वेबसाइट का ढांचा तैयार करने के लिए होती है की कोनसी चीज कहाँ लगानी है या Header कहाँ लगाना है, Footer कहाँ लगाना है। ये सब चीजे Html से होती है या ये सब Html Language का काम होता है। अगर आपको Php या Javascript भी नहीं आती है तो भी आप आसानी से एक Static वेबसाइट बना सकते हैं।
HTML का Code लिखते समय Less Than (<) Greater Than (>) का Use करते है |
उदाहरण= <Html>
HTML में 2 प्रकार के Tags होते है.
- Container Tag
- Empty Tag
1.Container Tag = इस प्रकार के Tags Start भी होते है, और Close भी|
- उदाहरण –<HTML>Hello Friends</HTML>
2.Empty Tag = ऐसे Tags Start तो होता है लेकिन Close नही होता
- उदाहरण-<Hr.>
HTML का STRUCTURE
1.HTML= हमेशा<HTML> Tag से Start होता है</HTML> Tag पर ख़त्म हो जाता है |
2.HEAD Tag= इस तरह का <HEAD> से Start और</HEAD> से ख़त्म होता है| इस में आप सब Information लिखते है | जैसे Meta Tag, Style Tag.
3.TITLE Tag= इसमें आप अपने Website का Title लिखे | ये <TITLE> से Start होता है और </TITLE> पर खत्म होता है |
4.BODY Tag= ये <BODY>से Start होता है और</BODY> से खत्म होता है | इस Tag HTML के सारे Code लिखते है|
Example-मान लेते है की हम एक Website बना रहे है जिसका नाम Wikihunt.In है फिर HTML की Simple Structure होगा |
<HTML><HEAD>इस में अभी कुछ नही लिखा है क्यों की यह Meta Tag और Style Tag आएगा .</HEAD><TITLE>यहाँ अपनी Website का Title होगा Wikihunt.In</TITLE><BODY>यहाँ पर Html की सभी Coding आएगी |</BODY></HTML>
आप के Template की पूरी Coding <HTML>…….</HTML>के बीच में आती है
HTML Coding Banane Ke Liye Notepad++ Use Kare
जब HTML का Code लिखते है तो उसे Notepad++ में लिखते है और लिखने के बाद .Html से Save करते है | जैसे की उपर वाला जो Code हम ने बनाया है उसे हम ने पहलेNotepad++ के Use से बनाया है और इस Coding को सेव करने के लिए CTRL+S दबाते है तो एक Pop Windowsओपन होगी | इस हमे .Html ना से सेव करना है Ex-Wikihunt.Html लिखना है और सेव कर देना है|
Note= अगर आप Blogger है तो आप को Notepad++जरुर अपने Computer में रखना चाहिये Notepad Download करे |
तो दोस्तों ये हो हो गयी आप के Html Basic Coding की जानकारी I Hope की आप सभी को पसंद आई होगी |
अभी तो हम ने Basic Level से Start किया है आगे हम Step By Step High Level तक सीकेंगे | और आगे भी आप हमारे साथ Html Language को सीखना चाहते है तो हमारा ईमेल Subscribe करना ना भूले हम आगे भी आप को Html की जानकारी देंगे और इस पोस्ट को शेयर करे | क्योंकि इस पोस्ट से और भी बहुत लोग Html Coding को अच्छी तरह हिंदी में सीख सकते है | और कोई Problem है तो आप Comment कर के पुच्छ सकते हो आप की Help करना हमे अच्छा लगेगा |
Thank You…
No comments:
Post a Comment