Hello Dosto Mera naam Shubham Hai Aur Me Is Site Ka Founder Hu.Me Koi Proffesional Blogger Nai Hu Par Mera Interest Professional Blogger Se Bhi Zyada Hai. So, Aap Is Baat Ka Fayda Uthate Hue Hamari Site Se Realated Koi Bhi Sawaal Puch Sakte Hai Or Apne Sawaal Ka Solution Pa Sakte Hai. Mujhe Aap Logo Ki Help Karne Me Badi Khushi Hogi ! Thank You.
Sunday, 9 July 2017
Smartphone ki battery life kaise badaye [ Best tips]
Smartphone Ki Battery Life Kaise Badaye [ Best Tips] जब आप सुबह घर से निकलते हैं तो शायद सभी की तरह अपने स्मार्टफोन की बैटरी को पूरी तरह से चार्ज करके निकलते हैं |और घर वापिस आने तक आप सोचते हैं कि आपके स्मार्टफ़ोन की Battery आपका साथ देगी, लेकिन घर पहुंचने से पहले ही आपके स्मार्टफ़ोन की Battery आपका साथ छोड़ देती है और बंद हो जाती है |Smartphone Ki Battery Life Kaise Badaye [ Best Tips]
फिर न तो किसी को फ़ोन कर सकते है, न ही कोई मैसेज दे सकते हैं | पर अब घबराइये नहीं हम आपके लिए कुछ टिप्स लायें हैं जिनके माध्यम से आप अपने स्मार्टफोन की Battery Life को बढ़ा सकते हैं, और उसे एक बार चार्ज करने के बाद लम्बे समय तक चला सकते हैं | तो चलिए जानते हैं Mobile Battery Life को बढ़ाने के बारे में –
Smartphone की Battery को सही से Charge करें |
Smartphone में समान्यता: दो प्रकार की Battery Use की जाती है|
Nickel Cadmium Battery( निकल कैडमियम )
Lithium-Ion Battery ( लिथियम आयन )
Nickel Cadmium Battery ( निकल कैडमियम ):-निकल कैडमियमकी बैटरी क्षमता हर एक Charge के बाद कम होती जाती है, लेकिन यह एक बार Charge कर दिया जाए तो Long Backup देती है|
Lithium-Ion Battery ( लिथियम आयन ):-लिथियम आयन बैटरी की का जीवन लंबा होता है, पर निकल कैडमियमकी बैटरी की तुलना में इसे जल्दी जल्दी चार्ज करना होता है | इसलिए अपने Smartphone Battery को अच्छी तरह Charge करना बहुत जरुरी होता है | अगर आप सोचते हैं कि Smartphone Ki Battery पूरी ख़त्म होने पर ही उसे फिर से चार्ज करेंगे तो ऐसा न करें, ऐसा करने पर बैटरी पर अधिक जोर पड़ता है|
Smartphone की Brightness कम या Automatic Brightness कर दें
Smartphone Ki ज्यादा बढ़ी हुई Brightness भी आपके Phone की Battery को काफी जल्दी ख़त्म कर देती है| अगर आप अपने Smartphone की Brightness कम या Automatic Brightness करके रखें तो आप काफी फ़र्क देखेंगे | Phone को जल्द Discharge होने से बचाने के लिए आप फोन में Brightness Low कर दें याBrightness Lavel Automatic Mode पर करें, जो आपकी जरूरत और रौशनी के अनुसार खुद-ब-खुद Light सेट कर लेगा |
बिना जरूरत वाले फीचर्स को बंद कर दें आपके स्मार्टफोन में Bluethoot, Wifi, GPS, Hotspot जैसे बहुत सुविधाएं मौजूद हैं |जब आप इनका प्रयोग नहीं करते हैं तब भी ये आप के फोन की बैटरी खत्म करते हैं | जैसे अगर आप वाई-फाई कैंपस से बाहर आ गए हैं| तो अपने वाइ-फाई को ऑफ कर दें, नहीं तो यह आपके फ़ोन की Battery को खाती रहेगी|
Mobile में Vibration Off करके रखें
जब आप किसी Meetting, Theatre, Hospital या किसी दूसरी जगह पर हो जहां आपको अपने फ़ोन को Silent रखना जरुरी हो तो भी आप अपने फ़ोन को Brightness Mode पर न रखें इस दौरान भी आप Ringtone Mode का ही प्रयोग करें, क्योंकि Brightness Mode पर आपका फ़ोन और अधिक बैटरी की खपत करता है | और अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके स्मार्टफोन की Battery Life को बढ़ सकती हैं
अपनी Phone Call पर कम बात करे
यह सामान्य सी बात है, पर क्या आपने किसी को यह कहते हुवे सुना होगा की “मेरे फोन की बैटरी ख़त्म हो रही है” और इसके बाद भी वह कुछ और मिनट बात कर रहा हो | कभी कभी बैटरी का बहाना लेकर लोग फ़ोन पर बात करने से दूर भागते हैं| लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपकी बैटरी क्षमता अच्छी हो जाए तो अपनी कॉल्स के समय को कम कर दें | और आप देखेंगे की आपके फोन की बैटरी खुद ही लम्बे समय तक चलने लगी है|
Mobile में अनुपयोगी Feature को इस्तेमाल करने से बचें
अगर आपको अब लगने लगा है कि आपके फ़ोन को अब चार्ज की जरुरत है तो Camra और Internet का इस्तेमाल करने से बचें | फ़्लैश Light के द्वारा किसी तस्वीर को खींचने से आपके फोन की बैटरी जल्दी ही ख़त्म हो जाती है| इसलिए इसके प्रयोग से आप जितना बच सकते हैं उतना आपको बचना चाहिए|
Mobile Background में चल रहे Apps को Close करके रखे |
किसी विडियो का इस्तेमाल भी अपने फ़ोन के बैकग्राउंड पर न करें| और स्मार्टफ़ोन के Background में Movies, Whatsapp, Facebook जैसे Apps को Close कर के रखे | यह बड़ी आसानी से आपके स्मार्टफ़ोन की बैटरी को ख़त्म कर देते हैं|
Mobile में 3G के स्थान पर GSM का प्रयोग
अपने स्मार्टफ़ोन को 3G/ड्यूलमोड पर चलाने से बेहतर है कि आप अपने फ़ोन को GSM मोड पर चलायें| ज़रा अपने फ़ोन के स्पैक्स पर नज़र डालें और आप देख सकते हैं कि यहाँ अलग अलग बैटरी क्षमता के लिए दो कोट्स हैं- साधारण तौर पर GSM प्रयोग के लिए 50 फीसदी अधिक है|
Mobile में Black Background का प्रयोग करें
AMOLED Screen सफ़ेद के मुकाबले काले बैकग्राउंड के होने पर आपकी बैटरी कम खर्च होती है| तो साफ है कि अगर आप ज्यादातर ब्लैक बैकग्राउंड का प्रयोग करें तो आपकी बैटरी कम खर्च होगी और उसे आपकी जल्दी और ज्यादा चार्ज करने की जरुरत नहीं होगी| और आप स्मार्टफोन की Battery Life को बढ़ा सकते हैं |
Keywords=
Apne Phone Ki Battery Life Kaise Badaye, Battery Life Kaise Adhik Kare, Mobile Phone Ki Battery Ko Damage Hone Se Kaise Bachaye. Android Phone की Battery Life कैसे बढ़ाये How To Increase Android Battery Life. कैसे बढ़ाए मोबाइल की बैटरी लाइफ Battery Saver Tips जानिए अपने Android Phone की Battery Life कैसे बढ़ाये | बैटरी चार्ज करने | बैटरी बनाने की विधि | बैटरी चार्जर | मोबाइल रिपेयरिंग टिप्स | Wiki – विकिपीडिया
No comments:
Post a Comment