How To Unblock Whatsapp Number – दोस्तों अगर आप को किसी ने Block कर दिया है अगर ऐसा है तो दुखी होने की जरूरत नहीं। आप चाहें तो उनके वॉट्सऐप पर खुद को Unblock कर सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं इसकी ट्रिक। बस कुछ Simple Step Follow करके आप खुद को किसी के भी Whatsapp Number से Unblock कर सकते हैं।
वेसे तो Block करने का सिलसिला Grils से Chat करते टाइम आती है| और मेरे साथ भी कई बार हुवा है की में जिस लड़की से Chating करता वो कुछ ही देर में Block कर देती मुझे अपनी बात बताने का मोका तक नही देती लेकिन अब इस Problm का हल भी मिल गया तो आइये जानते है की:-
Aap Ke Friend Ne Aap Ko Block Kiya Hai Ya Nahi – Jane
सबसे पहले तो इस बात का पता लगाएं कि क्या Real में आपको Block किया गया है या नही :-
- 1 पहला तरीका ये है, कि आपने Whatsapp पर Friends को कोई Message भेजा और यह केवल एक टिक दिखाता है तो इसका मतलब है कि Message Send तो हो गया लेकिन Deliver नहीं हुआ यानि आपको Block कर दिया गया है।
- 2 दूसरा तरीका ये है, की Check करें कि आपके Friend की Profile Pic, Last Seen या Whatsapp Status दिख रहे हैं या नहीं। अगर नहीं दिख रहे तो समझ लें कि आपको Block कर दिया गया है।
Note= खुद को Unblock करने की इस Process में आपको Whatsapp का Backup नहीं मिलेगा। अगर आपने Backup Restore किया तो Unblock नहीं हो पाएंगे
Friends Ke Whatsapp Se Khud Ko Unblock Kaise Kare.
Step 1 Whatsapp Setting में जाएं| इसके बाद Account पर Click करे और फिर Delete My Account पर Click करे| फिर यहाँ पर आप का Whatsapp Number डालकर Delete My Account पर क्लिक करते ही आप का Whatsapp Account Delete हो जायेगा|
Step 2 अब Whatsapp App Application को Mobile से Uninstall करना है| और फिर Mobile को Restart कर लेना है|
Step 3 बाद में Play Store से नया Whatsapp Download कर Install कर लेना है|
Step 4और फिर वापस Delete किया Number डालकर Step Follow कर से Account बना लेना है| फिर से अकाउंट बनते ही, आप किसी के Whatsapp Account से खुद को Unblock कर पाएंगे|
तो Dosto आप को हमारी ये छोटी सी Tips कैसी लगी प्लीज़ Comment के साथ Share करना भी न भूलना|
Thankyou…………
No comments:
Post a Comment